Top News: बेटे-बहुओं संग नीता अंबानी की फैमिली फोटो, चोपड़ा परिवार में बजेगी शहनाई

9 MARCH 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में अंबानी फैमिली के सेलिब्रेशन की धूम रही. जानते हैं और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

डॉली सोही का कैंसर की वजह से 48 की उम्र में निधन हुआ. एक्ट्रेस की मौत से कुछ घंटों पहले उनकी बहन अमनदीप ने भी अंतिम सांस ली.

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के फंक्शन में सितारों में मेला लगा. रिहाना, दिलजीत और तीनों खान्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.

राखी सांवत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने दूसरी शादी की. उन्होंने एक्ट्रेस सोमी खान को अपनी दुल्हनिया बनाया है.

अंबानी परिवार की फैमिली फोटो सामने आई. जामनगर में हुए प्री-वेडिंग बैश के जश्न की ये पिक्चर परफेक्ट फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया.

मीरा चोपड़ा की शादी का कार्ड वायरल हुआ. वो 12 मार्च को जयपुर में रॉयल वेडिंग करेंगी. उनके दूल्हे का नाम रक्षित केजरीवाल है.

इमरान खान ने अपना तलाक कंफर्म किया. गर्लफ्रेंड लेखा संग अपना रिश्ता भी कबूला. उनकी लव स्टोरी लॉकडाउन में शुरू हुई थी.

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वेडिंग डेट रिवील हो गई है. दोनों 15 मार्च को सात फेरे लेंगे. दिल्ली में उनकी शादी होगी.

खबरें हैं तीनों खान्स ने अंबानी की पार्टी में परफॉर्म करने का कुछ चार्ज नहीं किया था. आमिर ने मुकेश अंबानी को फैमिली बताया.