अंबानी परिवार ने की महाआरती, देसी-विदेशी हर मेहमान ने गणपति के आगे जोड़े हाथ

23 May 2023

Credit: aaj tak

अंबानी परिवार की पार्टी जितनी रॉयल रही उतनी ही पारंपरिक भी थी. तीन दिन तक सेलेब्स समेत सभी ने खूब एंजॉय किया. 

गणपति की पूजा

जश्न की आखिरी रात गणपति की पूजा की गई, जहां जामनगर पहुंचे सभी सेलेब्स की मौजूदगी दिखाई पड़ी. 

ट्रेडिशनल गुजराती साड़ी और श्रृंगार किए नीता अंबानी ने गणपति की महाआरती की. उनके साथ मुकेश अंबानी भी हाथ जोड़े दिखे. 

वहीं बेटी ईशा भी पति आनंद पिरामल संग पूजा में लीन दिखाई दीं. लाल रंग के भारी लहंगे में उनका लुक देखते बन रहा था. 

अनंत और राधिका भी नीता के साथ आरती में शामिल भगवान की पूजा करते दिखे. 

इस सेलिब्रेशन की खास बात ये रही कि फंक्शन में शामिल हुआ हर मेहमान हाथ जोड़े गणपति की पूजा करता दिखा. 

फिर चाहे वो भारत का कोई सेलिब्रिटी हो या विदेश से आए मार्क जकरबर्ग, बिल गेट्स या इवांका ट्रम्प.

हर मेहमान के हाथ में एक दीया था, जिसे लेकर वो भगवान की आरती करते दिखे. हर कोई अपनी जगह पर हाथ जोड़े खड़ा था.

हर मेहमान के हाथ में एक दीया था, जिसे लेकर वो भगवान की आरती करते दिखे. हर कोई अपनी जगह पर हाथ जोड़े खड़ा था.