6 July 2024
Credit: Instagram
5 जुलाई को धूमधाम से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी सेलिब्रेट की गई.
बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां कपल की खुशियों में शामिल हुईं, जिन्होंने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए.
लेकिन होने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए सबसे पहली परफॉर्मेंस अंबानी फैमिली ने दी.
मुकेश, नीता, ईशा, श्लोका, आकाश अंबानी और आनंद पिरामल ने 'दीवानगी-दीवानगी' गाने पर दिल जीत लेने वाला डांस किया.
गाने के एंड में अनंत-राधिका की एंट्री हुई और पूरी अंबानी फैमिली ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से सुहानी शाम की रौनक बढ़ा दी.
जिसने भी अंबानी फैमिली को साथ में डांस करते देखा बस देखता रह गया. पूरी फैमिली ने जिस जोश और खुशी के साथ डांस किया, वो देखने लायक है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, 12 जुलाई को मुंबई में शादी करेंगे. इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद की रस्म होगी. 14 जुलाई को अंबानी फैमिली ने ग्रैंड रिसेप्शन रखा है.