गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अंबानी परिवार ने अपने घर मंगलवार शाम पूजा का आयोजन किया. इस पूजा में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
अंबानी परिवार ने रखी पूजा
इस पूजा मे एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपनी छोटी बेटी अहाना देओल और उनके पति वैभव वोहरा के साथ पहुंचीं.
पूजा में हेमा मालिनी पीली और लाल साड़ी पहने पहुंची थीं. उनके साथ उनकी बेटी अहाना को पीच कलर का खूबसूरत सूट पहने देखा गया.
अंबानी की पूजा में शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पहुंचे. यहां उनके साथ पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, छोटे बेटे अबराम और सास सविता छिब्बर थीं.
हेमा मालिनी के अलावा यहां दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह भी नजर आए. दीपिका ने स्टाइलिश रेड आउट्फिट पहना था, तो वहीं रणवीर ऑल ग्रीन लुक में थे.
इस पूजा की होस्ट नीता अंबानी को ने अपनी दोनों बहुओं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ देखा गया. सभी सुंदर लग रही थीं.
एक्टर अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी पूजा में साथ नजर आए. दोनों देसी लुक में काफी बढ़िया लग रहे थे. उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद भी लिया.
अंबानी परिवार ने भव्य अंदाज में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की. इस आरती के दर्शन पूजा में शामिल हुए सभी मेहमानों ने किए.
बहन अर्पिता की पूजा में शामिल होने के बाद सलमान खान अपनी भांजी अलिजे अग्निहोत्री संग अंबानी की गणपति पूजा में पहुंचे.
आमिर खान की बेटी आयरा और बेटे जुनैद को भी अंबानी परिवार की गणपति पूजा में देखा गया. दोनों सिंपल लुक में प्यारे लग रहे थे.
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली भी अपनी पत्नी प्रिया संग पूजा में शामिल हुए. दोनों काफी क्यूट लग रहे थे.
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने पति श्री राम नेने के साथ पूजा में शामिल हुईं. ग्रीन साड़ी में एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही थीं.
एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल और बड़े भाई-भाभी के साथ गणपति पूजा में शामिल हुए. सभी काफी खुश नजर आए.