रातोरात स्टार बना था एक्टर, एक गलती ने बिगाड़ा करियर, सालों बाद भी है पछतावा

1 August, 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से रातोरात स्टार बने अमर उपाध्याय  के करियर की एक भूल उन्हें बड़ा स्टार नहीं बना पाई. एक गलती और करियर का डाउनफॉल शुरू. जानते हैं कैसे.

अपनी गलती से फ्लॉप हुए अमर

अमर उपाध्याय एक वक्त टीवी का बड़ा नाम थे. चॉकलेटी लुक्स, किलर स्माइल और दमदार एक्टिंग, तगड़ा फैंडम और टॉप शो का साथ...नंबर 1 हीरो बनने के लिए और क्या चाहिए.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर वीरानी का रोल कर अमर को वो शोहरत मिली भी. लेकिन दो साल बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया और फिर जो हुआ सब वाकिफ हैं.

टॉप शो में काम करते हुए उन्हें जेपी दत्ता की फिल्म LOC करगिल ऑफर हुई. बड़े स्टारकास्ट से सजी बड़े फिल्ममेकर की फिल्म का हीरो बनने के लिए उन्होंने क्योंकि सास...छोड़ दिया.

लेकिन शो छोड़ने का अंजाम उनके हक में नहीं हुआ. फिल्म LOC करगिल बुरी तरह पिटी और अमर के रोल पर किसी की नजर तक नहीं गई. बड़े शो को छोड़ने का पछतावा अमर को आज तक है.

एक इंटरव्यू में अमर ने क्योंकि सास... छोड़ने को गलत फैसला बताया था. जल्दबाजी या उत्साह में किए गए फैसलों पर एक्टर ने निराशा जताई थी. 

उन्होंने कहा था- मिहिर वीरानी की सफलता के बाद मुझे दर्जनों ऑफर आते थे. जेपी दत्ता ने अपनी फिल्म में बड़ा ब्रेक दिया. मैं कुछ नहीं था और एक शो से सुपरस्टार बना और फिर बॉलीवुड ब्रेक मिला. कैसे मैं इतना बड़ा ऑफर जाने देता.

अमर को अपने फेलियर को कुबूलने में शर्म नहीं है. उनके मुताबिक लोगों को असफलता से सीखना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि वो सक्सेस से डील नहीं कर पाए थे. 

अमर आज भी टीवी और फिल्मों में एक्टिव हैं. लेकिन बड़े हीरो नहीं बन पाएं. उनके शोज कब आते हैं और कब बंद होते हैं, लोग नहीं जानते.

एक्टर ने कलश, कसौटी जिंदगी की, कुसुम, मोलकी, देख भाई देख, विरासत जैसे शोज किए. अमर ने मूवी कागज, भूल भुलैया 2, इट्स माई लाइफ में काम किया. उन्हें आखिर बार सीरीज स्कूप में देखा गया.