15 अप्रैल 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
80s के दशक में पंजाब के पॉपुलर सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला की बायोपिक नेटफ्लिक्स पर आ गई है. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में लीड रोल किया है.
अमर सिंह चमकीला के रोल में दिलजीत दोसांझ हैं. और परिणीति ने उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है.
चमकीला की 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में उनके साथ अमरजोत और उनकी म्यूजिक टीम के दो अन्य साथियों की भी जान गई थी.
अब चमकीला की पहली पत्नी, गुरमेल कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया है कि चमकीला की मौत के बाद उनका क्या हाल हुआ था.
लव पंजाब के एक पॉडकास्ट में गुरमेल ने बताया कि उनके घरवालों को तो इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ था. घरवालों ने पहले ये चेक करने के लिए लोग भेजे कि ये सच है या नहीं.
गुरमेल ने कहा कि जब उनकी शादी चमकीला से हुई थी तब उनके पास कुछ भी नहीं था. शादी के 3 साल बाद उन्होंने गाने में करियर बनाना शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि चमकीला की दूसरी पत्नी अमरजोत के साथ भी वो सहज थीं. दोनों में कभी कोई लड़ाई नहीं हुई. घर आने पर उन्होंने अमरजोत का भी वैसा ही ध्यान रखा जैसा मेहमानों का रखते हैं.
गुरमेल ने कहा कि अगर लोगों को चमकीला के अश्लील गानों से शिकायत थी, तो वो उन्हें इतना मान क्यों देते थे. उन्होंने कहा कि और गायकों ने भी तो चमकीला के लिखे वैसे ही गीत गाए थे.