aman verma with vandana lalwaniITG 1740557765717

टूट रहा है बागबान एक्टर अमन वर्मा का घर, शादी के 9 साल बाद पत्नी से ले रहे तलाक?

AT SVG latest 1

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

aman verma vandana lalwaniITG 1740557770598

टीवी और बॉलीवुड का जाना माना नाम अमन वर्मा अब सुर्खियों में आ गए हैं. खबर है कि शादी के 9 साल के बाद अमन अपनी पत्नी और एक्ट्रेस वंदना लालवानी से तलाक ले रहे हैं.

अमन वर्मा ले रहे तलाक?

aman verma vandana lalwani 1ITG 1740557764294

एक जमाने में अमन और वंदना टीवी फैंस के फेवरेट कपल थे. दोनों ने दिसंबर 2016 में शादी रचाई थी. उनकी मुलाकात साल 2014 में 'हम ने ली है शपथ' शो की शूटिंग के दौरान हुई थी.

aman verma weddingITG 1740557768648

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि अमन और वंदना के बीच काफी वक्त से दिक्कतें चल रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

aman verma 1ITG 1740557981825

दोनों ने साथ में फैमिली की शुरुआत करने की प्लानिंग भी की थी. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनके बीच की दरार इतनी गहरी हो गई है कि अब उनके लिए साथ रहना मुश्किल हो रहा है.

aman verma and vandana lalwaniITG 1740558407287

सूत्र के मुताबिक, तलाक की अर्जी डालने का फैसला वंदना लालवानी का था. अभी तक दोनों में से किसी ने तलाक को लेकर कोई बात नहीं की है. अमन का कहना है कि जो भी वो कहना चाहते हैं अपने वकील के द्वारा कहेंगे. 

aman verma 4ITG 1740557975127

अमन वर्मा और वंदना लालवानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने काफी वक्त से एक दूसरे के साथ कोई फोटो और वीडियो भी शेयर नहीं की है.

aman vermaITG 1740557983544

तीन साल पहले अमन वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वो बदल गए हैं. एक्टर का कहना था कि वो वंदना संग अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं.