04 July 2025
Credit: @kartikaaryan, @sushantsinghrajput, @amaalmalik
म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने इंडस्ट्री के डार्क साइड पर कमेंट करते हुए सुशांत सिंह और कार्तिक आर्यन पर बात की है.
अमाल का कहना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी अजीब है. कईं एक्टर्स यहां होने वाले भेदभाव को झेल नहीं पाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत भी इंडस्ट्री को झेल नहीं पाए थे. अब कार्तिक आर्यन के साथ भी वही करने की कोशिश चल रही है.
मिर्ची प्लस संग बातचीत में अमाल ने कहा, 'लोग अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई जान चुके हैं. ये इंडस्ट्री इतनी डार्क है कि लोगों की जान चली गई. सुशांत सिंह राजपूत नहीं झेल पाए. जो भी उनके साथ हुआ.'
'किसी ने कहा कि मर्डर था, कोई बोला कि आत्महत्या. जो भी हो, आदमी तो चला गया ना. इस इंडस्ट्री ने ही उनके दिमाग या आत्मा पर कुछ किया है. या उन लोगों ने साथ मिलकर सुशांत का आत्मविश्वास कम किया. ये इंडस्ट्री ऐसी जगह है.'
'जब वो बात सभी के सामने आई, तो आम आदमी का बॉलीवुड से विश्वास उठ गया. उन्होंने कहा कि हटाओ इन लोगों को, ये गंदे लोग हैं. पब्लिकली इंडस्ट्री की कभी बैंड नहीं बजी, लेकिन सुशांत की मौत ने इनसे सबकुछ छीन लिया.'
'ये इसके हकदार भी थे. उनका बुरा वक्त आना सही भी था. अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ. आज आप देखें सीधे तौर पर या घुमा-फिराकर ये लोग कार्तिक आर्यन के साथ भी वही चीजें करते हैं.'
'वो भी इन सबसे जूझकर डांस करके हंसते हुए निकला है. लेकिन कार्तिक के साथ उसे सही रास्ता दिखाने के सिए उसके माता-पिता शामिल हैं, वो भी एक न्यूकमर है जो यहां आया और अपने दम पर कुछ करके दिखाया है.'
'उसे भी 100 लोग हटाने की फिराक में हैं. पावर प्ले करते हैं. बड़े-बड़े एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स सबकुछ करते हैं.' बता दें कि अमाल मलिक सिंगर अरमान मलिक के भाई हैं. उनके पिता डब्बू मलिक भी म्यूजिक डायरेक्टर हैं.