12 July 2025
Photo: X/@AmaalMallik
अमाल मलिक ने जब से अपने परिवार से अलग होने घोषणा की है, तब से वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करते हैं.
Photo: X/@AmaalMallik
अब अमाल मलिक ने अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गईं.
Photo: X/@AmaalMallik
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अमाल ने कहा, 'यह पहली बार है जब मैं अपने रिलेशनशिप के बारे में बात कर रहा हूं. फिल्म कबीर सिंह में काम करना मेरा सबसे बड़ा हार्टब्रेक है.'
Photo: X/@AmaalMallik
'मैं इमोशनली उस समय काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था. क्योंकि जिस लड़की के साथ मैं रिलेशनशिप में था, उस वक्त वो किसी और से शादी करने वाली थीं.'
Photo: X/@AmaalMallik
अमाल ने कहा, '2014 से 2019 तक हम रिलेशन में थे, लेकिन उनके पैरेंट्स मेरे धर्म और करियर के खिलाफ थे. वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी ऐसे इंसान के साथ रहे जो इंडस्ट्री से हो.'
Photo: X/@AmaalMallik
'मैं परफॉर्म करने ही वाला था कि उसका फोन आया और कहा मैं शादी कर रही हूं लेकिन वो भागने को तैयार थीं अगर मैं उसके पास जाता. लेकिन मेरे अंदर डीडीएलजे का शाहरुख जाग गया.'
Photo: X/@AmaalMallik
'मैंने कह दिया अगर तुम्हारे पैरेंट्स मेरा धर्म एक्सेप्ट नहीं करते और ना मेरे करियर की तो तुम्हें ऑल द बेस्ट.' अमाल ने कहा इस पूरे इंसिडेंट ने मुझे तोड़ दिया.
Photo: X/@AmaalMallik
अमाल ने कहा, 'लोगों के मन में है कि मैं मुस्लिम हूं, लेकिन सच ये है मेरे पिता मुस्लिम और मां ब्राह्मण हिंदू. हम भगवान से डरते नहीं हैं. किसी धर्म को लेकर कोई कट्टर फीलिंग नहीं है.'
Photo: X/@AmaalMallik
' सिंगर ने कहा, 'लड़की के पैरेंट्स ने कहा तुम इस्लाम बैकग्राउंड से हो, तो मैंने कहा मुझमें इस्लाम का आई भी नहीं है. मैं कर्मा में विश्वास रखता हूं.'
Photo: X/@AmaalMallik
बता दें कि अमाल ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के दर्द की वजह से उन्होंने फिल्म कबीर सिंह के गाने में अच्छा म्यूजिक दिया. उन्होंने 20 मिनट में 6 गाने फाइनल किए लेकिन उनके खिलाफ पॉलिटिक्स हुई.
Photo: X/@AmaalMallik