सिंगर ने परिवार से तोड़े सारे रिश्ते-नाते, पिता ने शेयर की भावुक पोस्ट, बोले- तुमसे प्यार...

23 Mar 2025

Credit: Instagram

फेमस सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में परिवार के खिलाफ पोस्ट शेयर करके हर किसी को चौंका दिया था. सिंगर ने पोस्ट में खुलासा किया कि वो परिवार और भाई अरमान मलिक से सारे रिश्ते तोड़ रहे हैं. 

अमाल के लिए पिता की पोस्ट

अमाल मलिक ने ये भी बताया कि वो परिवार के खराब बर्ताव के कारण क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने कहा था कि वो इमोशनली और फाइनेंशियली टूट गए हैं. 

सिंगर ने पोस्ट में बताया कि वो परिवार से सारे रिश्ते नाते तोड़ रहे हैं. परिवार के साथ उनकी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी. हालांकि, कुछ ही देर बाद अमाल मलिक ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया था.

मगर बेटे की हार्टब्रेकिंग पोस्ट के बाद अब अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने चुप्पी तोड़ी है. 

डब्बू मलिक ने बेटे अमाल मलिक संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. तस्वीर में अमाल अपने पिता को गाल पर प्यार से Kiss करते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने पिता को प्यार से गले लगाए हुए हैं. दोनों का बॉन्ड देखने लायक है. 

बेटे अमाल संग तस्वीर शेयर करते हुए डब्बू मलिक ने कैप्शन में लिखा- आई लव यू. डब्बू मलिक की पोस्ट देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. 

बेटे के लिए डब्बू मलिक की पोस्ट पर सोनू निगम ने लिखा- सबकुछ ठीक था, सबकुछ ठीक है. सबकुछ ठीक हो जाएगा.