मुस्लिम सरनेम से थी GF को दिक्कत, करोड़पति सिंगर से किया ब्रेकअप, पिता ने दिया साथ

13 July 2025

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik

म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका साल 2019 में ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप गर्लफ्रेंड की ओर से हुआ था, वो भी मुस्लिम सरनेम के चलते. 

अमाल के सपोर्ट में आए पिता

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik

अमाल उस समय लाइव परफॉर्म कर रहे थे, जब गर्लफ्रेंड ने कॉल करके कहा था कि वो उनसे ब्रेकअप इसलिए कर रही हैं, क्योंकि सिंगर का इस्लामिक सरनेम है. वो किसी और से शादी कर रही हैं. 

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik

बेटे ने जब से ये बात इंटरव्यू में बताई है, सिंगर के पिता डब्बू मलिक काफी आहत हैं. उन्होंने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कॉमेंट किया है. 

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik

डब्बू ने बेटे अमाल को सपोर्ट दिखाते हुए लिखा- बेटा, याद रखना तुम्हारे पिता हमेशा तुम्हारे साथ हैं. मैं तुम्हारे दर्द को समझ सकता हूं. 

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik

मैं तुमसे इन्फिनिटी तक प्यार करता हूं. तुम्हारे जैसा इस पूरी दुनिया में कोई भी नहीं है. अमाल ने बताया कि वो 5 साल से उस लड़की के साथ रिश्ते में थे. 

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik

जब ब्रेकअप हुआ था तो अमाल के लिए वो लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त था. गर्लफ्रेंड का कहना था कि उसके पेरेंट्स बॉलीवुड के किसी परिवार में रिश्ता नहीं चाहते हैं. 

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik

वो लोग जाट थे. और उन्हें मुस्लिम बैकग्राउंड से दिक्कत थी. मैंने कहा कि मेरा इस्लाम से कोई लेना-देना ही नहीं है. मैं सब भगवान में भरोसा करता हूं. 

Credit: Twitter (X) @AmaalMallik