सिंगर अमाल ने तोड़ा था परिवार से रिश्ता, पिता बोले- हम हार गए, गलती हुई थी...

18 Aug 2025

Photo: Instagram @amaal_mallik

म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने कुछ महीनों पहले अपने माता पिता संग रिश्ते तोड़ने की बात कही थी. जिसपर अब उनके पिता डब्बू मलिक का रिएक्शन सामने आया है.

अमाल मलिक के पिता 

Photo: Instagram @amaal_mallik

डब्बू मलिक ने माना है कि वो और उनकी पत्नी अमाल के लिए बतौर माता-पिता फेल हुए हैं. जब उन्होंने उनके साथ रिश्ते तोड़ने वाली पोस्ट डाली थी, तब जाकर उन्हें उनकी गलती का एहसास हुआ.

Photo: Instagram @daboomalik

अमाल के पिता ने माना है कि उन्होंने अपने बेटे को अकेला महसूस कराया और उसके साथ सही ढंग से पेश नहीं आए. वो सिर्फ अपने बेटे अरमान को सुपरस्टार सिंगर बनाने में लगे हुए थे.

Photo: Instagram @daboomalik

फरीदून शहरयार संग बातचीत में डब्बू मलिक ने कहा, 'अमाल के स्टेटमेंट ने हमारी आंखें खोली थीं. हमें हमारी गलतियों का एहसास हुआ. वहीं से हमने अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की शुरुआत भी की.'

Photo: Instagram @daboomalik

'कभी-कभी आप अपने ही लोगों को नहीं बोल पाते हैं कि कुछ गलत हो रहा है. आपको एक जरिया चाहिए होता है. मैं और मेरी पत्नी ज्योति इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. हम लोग गलत थे. मां-बाप से भी गलती हो सकती है.'

Photo: Instagram @daboomalik

'आप कैसे अपने बच्चों में फर्क कर सकते हैं? आप कैसे उस चीज का ध्यान नहीं रख पा रहे जिससे आपके बड़े बेटे को परेशानी हो रही है और आपको वो पता नहीं है? तो हमसे गलती हुई है.'

Photo: Instagram @daboomalik

'इस स्टेंटमेंट के बाद मैं अमाल के साथ 15 दिनों तक लगातार सुबह 4 बजे के बाद उसके बेड पर उसके साथ था. ताकि मुझे पता चले कि क्या हुआ है. मैं एक जिम्मेदार पिता नहीं था. मैं और ज्योति माता-पिता होने के नाते हार गए थे.'

Photo: Instagram @amaal_mallik

बता दें कि अमाल ने बताया था कि वो अपने माता-पिता संग संबंध तोड़ने के बाद डिप्रेशन में थे. वो अपने एक्शन्स के कारण परेशान थे और वो उसका अंजाम भी भुगत रहे थे.

Photo: Instagram @amaal_mallik