'तुम आओगे तो शादी नहीं करूंगी', Ex ने बुलाया, पेरेंट्स के खिलाफ नहीं गया सिंगर, बोला- बहुत देर...

29 Aug 2025

Photo: Instagram @amaal_mallik

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने अपने अतीत का जिक्र किया. सिंगर ने एक्स गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप पर बात की.

अमाल का खुलासा

Photo: Instagram @amaal_mallik

घरवालों संग बातचीत में अमाल ने बताया कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने स्टेज पर परफॉर्मेंस से पहले कॉल किया था. सिंगर से अपनी शादी में आने की विनती की थी.

Photo: Instagram @amaal_mallik

एक्स गर्लफ्रेंड ने अमाल से कहा कि अगर वो आएंगे, तो वो ये शादी नहीं करेंगी. लेकिन अमाल ने एक्स गर्लफ्रेंड की बात नहीं मानी, वो शादी में नहीं गए.

Photo: Instagram @amaal_mallik

सिंगर के पेरेंट्स ने उन्हें शादी में जाने से मना किया था. बाद में अमाल को मालूम पड़ा कि Ex अपनी शादी में खुश नहीं है. अब भी अमाल के लिए फीलिंग्स रखती है.

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल ने शो में कहा- जब भी मुझे दिल टूटने वाला सॉन्ग कंपोज करने को कहा जाता है. मैं खुद को 7 साल पहले वाले मेंटल स्टेट में लेकर जाता हूं.

Photo: Instagram @amaal_mallik

उस वक्त मैं स्टेज पर परफॉर्म करने जाने वाला था, तभी मेरी एक्स मुझे बार-बार कॉल करने लगी. उसने बताया कि वो शादी करने जा रही है.

Photo: Instagram @amaal_mallik

मुझे कहा अगर मैं वहां गया तो वो ये शादी नहीं करेगी. मेरे पेरेंट्स इसके खिलाफ थे. इसलिए मैंने शादी में जाने से मना कर दिया था. मैंने खुद को समझाया कि पेरेंट्स के बारे में सोचना होगा. उसे जाने दो.

Photo: Instagram @amaal_mallik

हम बचपन में एक दूसरे से मिले थे. 15-13 साल की उम्र से एक दूजे को जानते थे. लेकिन अंत में वो किसी और की दुल्हन बनी. लेकिन उस शख्स संग उसकी वाइब मैच नहीं हुई.

Photo: Instagram @amaal_mallik

मैं एक शादी में परफॉर्म कर रहा था. तभी वो लड़का और उसके दोस्त मेरे पास आए और कहा- तूने ये क्या कर दिया है मेरी शादी हो गई लेकिन वो मुझे देखती तक नहीं है.

Photo: Instagram @amaal_mallik

मैंने उन्हें कहा मेरी उससे बात कराओ. मैंने एक्स को समझाया कि ऐसा ना करे. बहुत देर हो चुकी है. कोई फायदा नहीं है. जब मूवी कबीर सिंह चल रही थी. मैं इस फेज से गुजर रहा था.

Photo: Instagram @amaal_mallik