9 MAY 2024
Credit: Instagram
गुरुवार को जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश हुई. इस अटैक को भारत ने बुरी तरह से नाकाम किया.
पूरे जम्मू को ब्लैकआउट कर दिया गया था. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों के लिए उनके परिजन परेशान थे. टीवी एक्टर अली गोनी भी उनमें से एक थे.
अली ने ड्रोन अटैक के बीच X पर पोस्ट कर बताया कि वो अपनी फैमिली को लेकर कितने चिंतित हैं. उन्होंने इंडियन एयर फोर्स का आभार भी जताया.
अली ने लिखा- मैं इंडिया से बाहर शूटिंग कर रहा हूं. मेरी फैमिली जम्मू में है. मेरा यहां पर दिमाग खराब हो रहा था.
''भगवान का शुक्र है सब सेफ हैं. वायुसेना को मेरा धन्यवाद.'' अली ने इंस्टा पोस्ट के जरिए जम्मू के लोगों के लिए दुआ करने को कहा.
अली ने दूसरे एक पोस्ट में फैमिली फोटोज शेयर कर लिखा- सोया नहीं, टूटा हुआ हूं. इंडिया से बाहर फंसा हूं, मेरी फैमिली जम्मू में है, उन्होंने बीती रात हुआ ड्रोन अटैक देखा है.
मेरी पूरी फैमिली, बच्चे, पेरेंट्स ने ड्रोन्स का टेरर झेला है. कई लोग अपने घर पर बैठकर युद्ध को ग्लोरीफाई करते हैं, लेकिन ये उनके लिए आसान नहीं जो बॉर्डर के करीब रहते हैं.
अली को इस मुश्किल घड़ी में उनके फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. अली जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. वो मुंबई में रहते हैं लेकिन परिवार J&K में.
अली टीवी के बड़े स्टार हैं. वो ये है मोहब्बतें, बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके हैं. अली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं.