RJ महवश पर अली का कमेंट, खुद को लकी बताने पर किया ट्रोल? बोले- कोच की मेहनत...

11 MARCH

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग नाम जुड़ने के बाद से एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और आरजे महवश लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

अली ने किया रिएक्ट

उन्होंने युजवेंद्र संग चैंपियंस ट्रॉफी का फिनाले स्टेडियम में देखा था. टीम इंडिया के जीतने के बाद महवश ने खुद को गुड लक बताया था.

महवश ने पोस्ट कर लिखा था- कहा था ना जिता के आऊंगी, मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूं.

महवश की इस पोस्ट पर एक्टर अली गोनी ने रिएक्ट किया है. एक्टर का कमेंट देखने के बाद यूजर्स इसे महवश पर तंज मान रहे हैं.

अली ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- इंडियन टीम और कोच की मेहनत ..आगे एक्टर ने क्रॉस का निशान लगाया. इसका मतलब ये सब गलत है.

फिर लिखा- हर भारतीय लड़की वहां स्टेडियम में थी...सोशल मीडिया पर- मैं लकी हूं. इस कमेंट के आगे अली ने राइट टिक मार्क किया.

यूजर्स का मानना है अली ने महवश पर सटायर मारा है. एक शख्स ने लिखा- अली रॉक्ड चहल शॉक्ड. यूजर्स ने अली को सपोर्ट किया.

महवश और चहल ने अभी तक डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. वहीं तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने चहल संग फोटोज को अन-आर्काइव किया है.