12 MAY 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर अली गोनी जम्मू-कश्मीर से हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव का उनकी फैमिली पर भी असर पड़ा था.
उन्हें जम्मू में अपने परिवार की चिंता सता रही थी. हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान होने से उन्होंने राहत की सांस ली.
लेकिन सीजफायर अनाउंस होने के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन किया गया था. सीमा से सटे कई इलाकों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे.
इस हरकत की अली ने निंदा करते हुए पाकिस्तानी सेना को अनपढ़ कहा था. सीजफायर उल्लंघन पर किए गए उनके पोस्ट के बाद उन्हें पाकिस्तानी यूजर्स ने निशाना बनाया था.
ऑनलाइन एक्टर को अब्यूज किया गया था. इस पर अली ने अब रिएक्ट किया है. उन्होंने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता.
अली ने X पर लिखा- जो लोग मुझे गालियां देना चाहते हैं प्लीज जारी रखें. मुझे इससे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है.
''मैं अभी भी अपने राज्य, फैमिली, कंट्री के लिए शांति चाहता हूं. ये मेरी राय है जो कि नहीं बदलेगी...#ceasefire.''
मालूम हो, अली फिलहाल वियतनाम में शूटिंग के सिलसिले में बिजी हैं. वो टीवी वर्ल्ड के फेमस सितारे हैं. इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 में भी दिख रहे हैं.