उमराह करने गया एक्टर, मुंडवाया सिर, बोला- रमजान के महीने में...

8 Mar 2025

Credit: Aly Goni

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अली गोनी रमजान के महीने में उमराह करने गए हुए हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें अली ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

अली ने मुंडवाया सिर

अली ने लिखा- Alhamdulillah, रमजान के महीने में अगर हम उमराह करने के लिए जाते हैं तो ये हज करने के बराबर माना जाता है. 

"Prophet Muhammad ने भी यही बात कही है कि उमराह पर जाना हज करने के बराबर है." अली ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में वो बाल्ड नजर आ रहे हैं.

अली ने फैन्स को बताया है कि उन्होंने उमराह पर जाकर अपना सिर मुंडवा लिया है. मुंह पर मास्क लगाए दिखे अली को हर कोई पसंद कर रहा है. 

सिर्फ इतना ही नहीं, अली की फोटोज पर टीवी इंडस्ट्री के दोस्त लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. कृष्णा मुखर्जी ने हार्ट इमोजी बनाई हैं. 

बता दें कि कुछ दिनों पहले अली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने फैन्स को दिखा रहे थे कि गर्लफ्रेंड जैस्मीन उनके लिए पकवान बना रही हैं.