'कब्र तक रहूंगा साथ', ब्रेकअप के बाद जिगरी दोस्त के प्यार में एक्टर, कब करेगा शादी?

6 May 2024

Credit: Social Media

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल हैं. दोनों का बॉन्ड और केमिस्ट्री बेहद स्ट्रॉन्ग है.

अली ने जीता फैंस का दिल

अली और जैस्मिन एक समय पर काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन फिर बिग बॉस 14 में आने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वो एक दूजे से प्यार करते हैं.

शो में दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया था, तब से अब तक अली और जैस्मिन साए की तरह एक दूजे के साथ रहते हैं.

जैस्मिन और अली फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों एक दूसरे की फैमिली के भी काफी करीब हैं. हाल ही में हुए फैशन इवेंट में भी दोनों ने एक दूसरे संग ही रैंप वॉक किया. 

शो के बाद मीडिया इंटरेक्शन के दौरान अली-जैस्मिन से पूछा गया कि आप दोनों एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते. ये साथ कब तक और कहां तक रहेगा?

मीडिया के इस सवाल पर अली गोनी ने कहा कि ये साथ कब्र तक रहेगा. एंड तक रहेगा. अली का जवाब सुनकर जैस्मिन खुशी से झूम उठीं. 

जैस्मिन भसीन के लिए अली का प्यार देखकर फैंस भी उनके मुरीद हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- जैस्मिना को हीरा मिल गया है. दूसरे यूजर ने लिखा- क्यूटेस्ट कपल.

बता दें कि जैस्मिन से पहले अली, नताशा स्टैनकोविक संग रिलेशनशिप में थे. दोनों ने 'नच बलिये सीजन 9' में कपल के तौर पर हिस्सा लिया था. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और ये दोनों अलग हो गए. इसके बाद अली की लाइफ में जैस्मिन आईं.

अली और जैस्मिन अलग-अलग धर्म से हैं. लेकिन दोनों के प्यार के बीच धर्म कभी दीवार नहीं बना. फैंस को तो अब दोनों की शादी का इंतजार हैं. देखते हैं जैस्मिन-अली कब शादी की गुडन्यूज देते हैं.