अली की एक्स संग कैसा है पार्टनर जैस्म‍िन का रिश्ता? एक्टर बोले- सोचा नहीं था...

8 May 2025

Credit: Instagram

अली गोनी और जैस्मिन भसीन जब भी साथ आते हैं फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होता. दोनों बिग बॉस 14 में साथ नजर आए थे.

अली ने जैस्मिन पर लुटाया प्यार

रियलिटी शो में उनकी नजदीकियां देखने को मिली थी. बाहर आकर कपल ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया था.

एक पॉडकास्ट में अली ने जैस्मिन की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने बताया एक्ट्रेस के उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स संग अच्छे रिश्ते हैं.

अली का कहना है उन्होंने जैस्मिन जैसा कोई नहीं देखा है. वो बहुत प्यारी हैं. वो हर किसी के साथ अच्छे से रहती हैं.

इतना ही नहीं उनकी सभी एक्स गर्लफ्रेंड्स संग भी जैस्मिन के अच्छे रिश्ते हैं. ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था. कोई भी लड़की ऐसा नहीं करती है.

वो खुद शायद ऐसा नहीं कर पाएंगे. अली ने बताया कि जैस्मिन सक्सेसफुल इंडिपेंडेंट महिला हैं, वो चाहती तो किसी की परवाह नहीं करतीं.

लेकिन जिस तरह जैस्मिन अपने आस पास के लोगों संग रहती हैं, ऐसा लगता है वो कोई आम लड़की है. जैस्मिन संग वो लिव इन रिश्ते में खुश हैं.

हाल ही में अली और जैस्मिन लाफ्टर शेफ सीजन 2 में साथ नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री को शो में लोगों ने खूब पसंद किया था.