दूसरे धर्म की है गर्लफ्रेंड, एक्टर करेगा शादी? वेडिंग आउटफिट किए चूज, बताई डिटेल्स

21 MAY 2024

Credit: Instagram

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेली टाउन के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल हैं. कपल फैंस का फेवरेट है. 

अली-जैस्मिन की शादी

इन दिनों कपल की शादी को लेकर काफी खबरें आ रही हैं. फैंस इंतजार में हैं कि दोनों जल्द ही हमेशा साथ रहने की कस्में खाएं. 

अब वो दिन कब आएगा ये तो कपल ने नहीं बताया, लेकिन ये जरूर बता दिया कि वो अपने वेडिंग पर कौन से आउटफिट पहनेंगे.

अली ने दिन भले ही तय ना की हो लेकिन ये जरूर तय कर लिया है कि वो अपनी शादी पर कौन से कलर के कपड़े पहनने वाले हैं. 

अली ने कहा- जब भी मैं शादी करूंगा मैं सफेद और गोल्डन रंग के कपड़े पहनना चाहूंगा. ये मुझपर अच्छे लगते हैं. 

वहीं जैस्मिन ने कुछ भी रिवील नहीं करते हुए कहा- मैंने कुछ तय नहीं किया है. मैं थीम और लोकेशन के हिसाब से तय करूंगी शादी पर क्या पहनना है. 

जैस्मिन और अली ने हाल ही में रैम्प वॉक किया था. कपल ने पहली बार किसी फैशन शो में साथ हिस्सा लिया था. 

अली ने बताया कि ये उनके लिए बेहद स्पेशल मोमेंट था. वो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन ऐसा चांस पहली बार मिला. 

अली और जैस्मिन की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी. अली गोनी मुस्लिम हैं तो वहीं जैस्मिन भसीन पंजाबी धर्म की हैं.