अली गोनी ने खरीदा करोड़ों का विला, गार्डन, देखकर गर्लफ्रेंड जैस्मिन हुई खुश

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 14 फेम अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों अपने फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका मिस नहीं करते हैं.

अली-जैस्मिन का आलीशान विला 

इस बार अली ने फैंस से अपने आलीशान विला की झलक शेयर की है. एक्टर ने कर्जत, महाराष्ट्र में नया विला लिया है, जिसमें पिछले ढेल साल से काम चल रहा है. 

अली के विला में ग्राउंड फ्लोर पर एक बड़ा लिविंग रूम है. लिविंग रूम के पीछे साइड स्विमिंग पूल बनाया हुआ. 

विला की छत कांच की बनी हुई है. मॉर्डन डिजाइन में बनी छत से धूप डायरेक्ट घर के अंदर आती रहती रहेगी. यानी यहां रोशनी की कमी नहीं होगी.

अली ने गार्डन एरिया में कई तरह के पेड़-पौधे लगाए हुए हैं, जिससे वहां उन्हें फ्रेश हवा और पॉजिटिविटी मिलती रहे. 

खूबसूरत विला में एक्टर ने दो बेडरूम बनवाए हैं. एक बेडरूम ग्राउंड फ्लोर पर है. वहीं दूसरा बेडरूम फर्स्ट फ्लोर पर है. 

अली ने  छोटी सी बालकनी दिखाते हुए बताया कि वहां एक जकूजी बनाया जाएगा.

अली और जैस्मिन अपने पेरेंट्स के साथ विला पहुंचे थे. पेरेंट्स उनका आलीशान घर देखकर काफी खुश नजर आए. फैंस को भी ये सरप्राइज काफी अच्छा लगा. 

फिलहाल विला में काम चालू है, लेकिन जब ये पूरा बनकर तैयार होगा, इसमें रहने का मजा ही कुछ और होगा.