GF संग लिवइन में रहने के लिए एक्टर ने झेली मुसीबतें, घर मिलना हुआ मुश्किल, बोला- मैं उदास...

7 May 2025

Credit: Instagram

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री और बॉन्ड पर फैंस फिदा रहते हैं. 

अली का बड़ा खुलासा

अली और जैस्मिन जल्द ही लिवइन रिलेशनशिप में रहने वाले हैं. दोनों ने साथ रहने के लिए मुंबई में बड़ा घर खरीदा है, जिसका काम चल रहा है. 

लेकिन मुंबई में घर खरीदना अली और जैस्मिन के लिए आसान नहीं था. उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, क्योंकि बैचलर्स के लिए मुंबई जैसी जगह में आसानी से घर नहीं मिलता है. 

इसी के साथ कश्मीरी मुस्लिम होने की वजह से भी अली को मुंबई में घर ढूंढने में परेशानी हुई. InControversial Podcast में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है. 

अली ने कहा- कश्मीरी होने पर मैंने इंडस्ट्री में कभी भी किसी तरह के भेदभाव का सामना नहीं किया है.

लेकिन घर ढूंढते समय मुझे इस वजह से काफी मुश्किल हुई है. आज भी होती है. जैस्मिन और मैं घर ढूंढ रहे थे, लेकिन कई लोगों ने ये कहकर मना कर दिया कि 'हम मुस्लिम को घर नहीं देते'. इनमें ज्यादातर बुजूर्ग लोग थे.

अली ने कहा कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काफी काम किया है. कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं. लेकिन घर ढूंढते समय उनके साथ जो भेदभाव हुआ वो उससे उदास हैं.

अली ने कहा कि भले ही समाज कितना भी आगे बढ़ चुका है, लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जो धर्म के नाम पर लोगों को जज और ट्रीट करते हैं.