अली-जैस्मिन ने गुपचुप रचाई शादी? मंडप पर रोमांटिक हुए 'दूल्हा-दुल्हन', वेडिंग Photo का क्या है सच?  

4 AUG 2025

Photo: Instagram @jasminbhasinn79

जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और फेवरेट कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है. 

अली-जैस्मिन ने रचाई शादी?

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

जैस्मिन और अली के फैंस को उनकी शादी का बेकरारी से इंतजार रहता है. हर शो और इंटरव्यू में दोनों से शादी को लेकर ही सवाल किया जाता है. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

शादी की चर्चा के बीच अब अली गोनी और जैस्मिन भसीन की मंडप से कुछ वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. शादी की तस्वीरों में अली और जैस्मिन दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

जैस्मिन लाल रंग के हैवी लहंगा-चोली में दिखाई दे रही हैं. हैवी नेकलेस, मांग टीका और नथनी पहनकर उन्होंने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. 

Photo: Instagram @jasminbhasinn79

दुल्हन के जोड़े में जैस्मिन किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. वहीं, दूसरी ओर अली गोनी भी शेरवानी में दूल्हा बने जंच रहे हैं. उन्होंने मैचिंग पगड़ी पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया. अली ने गले में वरमाला भी पहनी हुई है. 

Photo: Instagram @jasminbhasinn79

एक तस्वीर में दूल्हा बने अली अपनी दुल्हन जैस्मिन को प्यार से Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों मंडप पर ही रोमांटिक होते दिखे. 

Photo: Instagram @jasminbhasinn79

अली और जैस्मिन की शादी की तस्वीरें देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं.  

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

मगर जरा ठहर जाइए....अली और जैस्मिन ने शादी नहीं रचाई है. उनकी वायरल वेडिंग फोटोज फेक हैं. इन्हें AI की मदद से बनाया गया है. इसलिए इन तस्वीरों को सच न समझें. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806

अली-जैस्मिन की बात करें तो दोनों के प्यार की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी. शो के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा. अब दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं. अली-जैस्मिन कब शादी करेंगे ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Instagram @jasminbhasin2806