22 Aug 2025
Photo: Instagram/@alygoni
अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
Photo: Instagram/@alygoni
अली और जैस्मिन कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों ने लिवइन में रहने का फैसला किया था और नए घर में शिफ्ट हुए थे.
Photo: Instagram/@alygoni
वहीं फिल्म डायरेक्टर फराह खान अपने नए कुकिंग व्लॉग में अपने कुक दिलीप के साथ अली गोनी और जैस्मिन के घर पहुंची. यहां कुकिंग के अलावा दोनों ने लव स्टोरी और शादी को लेकर बात की.
Photo: YT/Farah Khan
जैस्मिन ने बताया, '2019 में मुझे अली और उनकी बहन कश्मीर लेकर गए थे, क्योंकि मैंने कभी स्नो फॉल नहीं देखा था. इसी दौरान मैंने अली को कहा कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है.'
Photo: Instagram/@alygoni
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'बिग बॉस 14' के दौरान अली मुझे फील करने लग गया था. फिर उसने मेरे कान में आकर बोल दिया कि मुझे भी तुमसे प्यार हो गया है.'
Photo: Instagram/@alygoni
जब फराह ने अली गोनी और जैस्मिन से शादी के प्रेशर को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने इस पर खुलकर जवाब दिया.
Photo: YT/Farah Khan
जैस्मिन ने कहा, 'मैंने तो अपनी लाइफ कभी किसी के हिसाब से जी नहीं है. लेकिन हम दोनों के पेरेंट्स कमाल के हैं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और शादी का भी कोई प्रेशर नहीं है'
Photo: YT/Farah Khan
वीडियो में अली और जैस्मिन ने ये भी खुलासा किया कि हम एक घर में रहते हैं लेकिन अलग-अलग कमरे में. क्योंकि हमें अकेले रहने की आदत है. पर हम खुश हैं.
Photo: YT/Farah Khan
बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन पिछले 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने लिव इन में रहने का फैसला लिया है.
Photo: Instagram/@alygoni