7 June 2025
Credit: Aly Goni
टीवी कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. पिछले दिनों ही दोनों ने साथ में शिफ्ट किया है.
इस बात की जानकारी दोनों ने ही सोशल मीडिया पोस्ट और यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैन्स को दी थी. नए घर में दोनों की पहली ईद पड़ी.
ईद के मौके पर अली के यहां स्पेशल सेलिब्रेशन हुआ. इसमें जैस्मिन ने भी हिस्सा लिया. एक्ट्रेस के पेरेंट्स भी इसमें काफी खुश नजर आए.
अली ने ब्लैक अफ्गानी कुर्ता पायजामा पहना था. वहीं, जैस्मिन ने बेज कलर का सिम्पल शॉर्ट कुर्ता और पैंट पहनी. दोनों ही काफी खुश नजर आए.
साथ में पोज दिए. दोनों की आंखों में एक-दूसरे के लिए प्यार भी दिखा. अली की गोल्डन वॉट ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया.
फैन्स जैस्मिन और अली को साथ देख खुश हैं. एक फैन ने लिखा- जोड़ी हो तो ऐसी. इस जोड़ी को कभी नजर न लगे. साथ में अच्छे लगते हो.
नए घर के बारे में बात करें तो जैस्मिन ने एक पूरी वॉल अली औऱ उनके परिवार के नाम की. दीवार पर बड़े-बड़े फोटोफ्रेम्स लगे हैं.