26 जून 2025
फोटो सोर्स: @alygoni
टीवी एक्टर अली गोनी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उन्होंने अपने फेवरेट परफ्यूम की फोटो शेयर की है. इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी.
अली गोनी आलीशान और आराम की जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने अपने फेवरेट परफ्यूम की फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वो 200 मिलीलीटर के बजाए 1000 मिलीलीटर की बोतल चाहते हैं.
अली ने लग्जरी ब्रांड Maison Francis Kurkdjian के पॉपुलर परफ्यूम Baccarat Rouge 540 की फोटो शेयर की. इसके साथ उन्होंने अपनी इच्छा लिखी.
प्रोडक्ट को लेकर अली गोनी के प्यार के साथ-साथ इसकी कीमत पर भी सभी का ध्यान दिया. इस परफ्यूम की ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत 485 यूरो है.
485 यूरो को अगर भारतीय रुपये में तब्दील किया जाए तो इसकी कीमत लगभग 48435 रुपये बनती है. जानती अली का फेवरेट परफ्यूम लगभग 50 हजार का है.
अली गोनी के फेवरेट परफ्यूम की कीमत जानकर यूजर्स भी हैरान हैं. जाहिर है कि टीवी के टॉप एक्टर्स में से एक अली गोनी का टेस्ट भी महंगा है.
अली गोनी को इन दिनों 'लाफ्टर शेफ 2' में देखा जा रहा है. इस कुकिंग और कॉमेडी से भरे शो में अली के साथ करण कुंद्रा, रीम शेख, अंकिता लोखंडे, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक और निया शर्मा हैं.