'शुक्र है मैं जिंदा हूं', उमराह कर बदला एक्टर, शेयर की फीलिंग्स, सुनकर छलके सना के आंसू

27 MAR 2025

Credit: Instagram

अली गोनी हाल ही में उमराह करके लौटे थे. उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया था. वहां उन्हें कैसा फील हुआ इस पर एक्टर ने बात की है. 

अली के छलके आंसू

अली ने सना और अनस सैय्यद के रमजान स्पेशल पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि वो अनुभव ही अलग है. सबको मरने से पहले एक बार जरूर जाना चाहिए.

अली बोले कि जब मुझसे कोई छोटी उम्र वाला मिलता है न तो मैं उससे यही कहता हूं कि जो मैंने फील किया है, जब मैंने पहली बार जाकर खानेकाबा को देखा था. 

मुझे अभी भी रोना आ जाता है, आंखों में आंसू आ जाते हैं. वो बहुत ही अलग फीलिंग थी. मैंने अपनी बहनों को भी बोला कि जाओ, इससे पहले की मौत आ जाए और पछतावा हो. 

अली की बातें सुन सना और अनस भी रुआंसे हो गए. अली अपनी आंखों से बहते आंसू पोंछते दिखे और कहा कि वो फीलिंग ही अलग है.

अली ने आगे कहा कि जब मैंने पहली बार वो देखा तो मुझे यही फील हुआ कि शुक्र है अल्लाह का कि मैं जिंदा हूं. 

जब मैं पहली बार गया को मुझे लगा जैसे मेरे शरीर से पूरी रुह ही निकलकर अलग हो गई है. मेरे दिमाग जैसे खाली हो गया था. 

एक ही दुआ मेरे दिल से निकली थी, शायद वही मेरे लिए सबसे जरूरी थी कि मेरे मां-बाप को लंबी उम्र देना. वो फीलिंग जाती नहीं मेरे अंदर से. 

अली बोले- मैं बयानबाजी तो नहीं कर सकता, लेकिन मैं इतना जरूर कहता हूं सबको कि जब भी लगे एक बार जरूर उमराह जाना, क्योंकि कल नहीं पता कि सुबह उठो न उठो.