21 July 2025
Photo: Instagram @alygoni
एक्टर अली गोनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. पिछले एक महीने से दोनों एक ही घर में हैं. हालांकि, इनका बेडरूम अलग-अलग है.
Photo: Instagram @alygoni
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में अली ने कन्फर्म किया कि उन्होंने खुद का 'सपनों का घर' खरीद लिया है और ये चीजें तो लाइफ में चलती ही रहेंगी.
Photo: Instagram @alygoni
अली ने कहा- हां, मैंने घर खरीद लिया है. ये सब चीजें तो चलती रहेंगी. ये सब तो इंसान को करना ही है. अगर हम दो लोग अपना फ्यूचर एक साथ देख रहे हैं तो.
Photo: Instagram @alygoni
ये सब तो करना ही पड़ेगा. पहले मैं अपने बारे में सोचता था. अकेला था. पेरेंट्स हैं मेरे वो जम्मू में हैं. उनका मुझे पता है. इतना मुझे उनका करना है ही.
Photo: Instagram @alygoni
मेरी मम्मी को जो कुछ भी चाहिए होता है, मेरी साइड से उनके लिए सिर्फ हां ही आता है. मैं उन्हें किसी भी चीज के लिए मना नहीं करता हूं.
Photo: Instagram @alygoni
कभी-कभी मेरे पास पैसे नहीं भी होते हैं तो मैं उनके लिए क्रेडिट कार्ड से खरीदकर लेकर जाता हूं चीजें. पर मैं उनको मना नहीं करता हूं.
Photo: Instagram @alygoni
बता दें कि अली और जैस्मिन जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं. अली ने कहा कि अल्लाह की मर्जी रहे तो इंशाअल्लाह जल्द साथ होंगे.
Photo: Instagram @alygoni