फैसल शेख, जन्नत जुबैर और हिना खान के बाद अली गोनी-आसिम रियाज भी उमराह के लिए मक्का पहुंच गए हैं.
अली और आसिम बचपन के दोस्त हैं. दोनों का सपना था कि वो एक दिन उमराह के लिए साथ जाएंगे.
रमजान के पवित्र महीने में दोनों दोस्तों की ये ख्वाहिश भी पूरी हो चुकी है.
अली और आसिम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर उमराह पर जाने की जानकारी दी.
फोटोज में दोनों एक्टर्स के चेहरे पर उमराह करने की खुशी दिख देखी जा सकती है.
अली गोनी और आसिम रियाज ने तस्वीरें शेयर करते हुए भी फैंस को रमजान की मुबारकबाद दी.
फैंस दोनों दोस्तों को साथ देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
हर कोई आसिम और अली की खुशी देखकर यही कह रहा है कि उमराह पर जाने वाले दोनों दोस्तों की दुआ कबूल हो.