जैस्मिन संग शादी के सवाल पर अली गोनी ने दिया जवाब, बताया क्यों हो रही देरी

27 July 2025

Photo: Instagram/@alygoni

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

कब करेंगे शादी अली गोनी?

Photo: Instagram/@alygoni

अली और जैस्मिन कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों ने लिवइन में रहने का फैसला किया था और नए घर में शिफ्ट हुए थे.

Photo: Instagram/@alygoni

इनके चाहने वाले चाहते हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर लें. इसे लेकर जब अली गोनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अभी उनका कोई प्लान नहीं है.

Photo: Instagram/@alygoni

दरअसल अली गोनी ने एक इंटरव्यू में जैस्मिन के साथ शादी की प्लानिंग के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया, 'अभी कोई प्लान नहीं है. भगवान की मर्जी, जब वो चाहेंगे तब होगा.'

Photo: Instagram/@alygoni

एक्टर ने आगे कहा,  'हम बिल्कुल अल्लाह पे रखते हैं हर चीज. कोई प्लान नहीं है. कुछ नहीं सोचा है. मैं हर चीज में बोलता हूं इंशाअल्लाह. जब मर्जी होगी तब होगा.'

Photo: Instagram/@alygoni

बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन पिछले 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने लिव इन में रहने का फैसला लिया है.

Photo: Instagram/@alygoni