शादी से पहले ल‍िव इन में रहेंगे अली-जैस्म‍िन, निकाह से पहले किस बात का है डर?

5 May 2025

Credit: Instagram

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिलता है. 

लिवइन में रहेंगे अली-जैस्मिन

अली और जैस्मिन ने कुछ समय पहले अपने यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया था कि वो दोनों लिवइन में रहने वाले हैं. दोनों ने साथ रहने के लिए एक लैविश घर भी खरीदा है. 

अब कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खास डिटेल साझा की. अली- जैस्मिन ने बताया कि उनका नया घर लगभग तैयार हो गया है. वो दोनों जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट करेंगे. 

अली बोले- जैस्मिन और मैं काफी समय से बिजी चल रहे हैं. अपने इस पुराने घर में मैं कुछ दिन हूं. जल्द ही हम लोग नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. 

'लाफ्टर शेफ' शो के लिए मेरे बैक-टू-बैक शूट चल रहे हैं. जैस्मिन भी काफी बिजी है, क्योंकि वो हमारे घर का इंटीरियर मैनेज कर रही है.

मैं जैस्मिन की मदद नहीं कर पा रहा हूं. लेकिन जैस्मिन ने मुझसे साथ चलकर शॉपिंग करने को कहा है.

अली ने बताया कि वो और जैस्मिन ज्यादा मिलते नहीं हैं. इसपर जैस्मिन बोलीं- आप मुझे अच्छा फील कराओगे तो मैं 24 घंटे आपके साथ रहूंगी. इसपर अली ने मजाकिया अंदाज में कहा- हम 24 घंटे साथ क्यों रहेंगे? क्या हमें काम नहीं करना?

जैस्मिन और अली की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी. शो से निकलने के बाद दोनों का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो गया. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.