रियलिटी शो में दुल्हन बनीं जैस्मिन, शादी का हुआ ट्रायल, अली बोले- इतने सस्ते में नहीं करूंगा...

5 May 2025

Credit: Instagram

कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' फैंस को फुल ऑन एंटरटेन कर रहा है. शो के एक एपिसोड में राहुल वैद्य की जगह जैस्मिन भसीन ने ली. 

अली-जैस्मिन की शादी

जैस्मिन की जोड़ी शो में रुबीन दिलैक संग बनी. शो में दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी. उन्होंने स्टार भी जीता. 

शो के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा कि जैस्मिन और अली उन्हें परफेक्ट कपल लगते हैं. वो दोनों को काफी पसंद करते हैं. 

शो के सभी मेल कंटेस्टेंट्स ने फिर मस्ती मजाक में अली और जैस्मिन की शादी का ट्रायल किया. सभी मेल कंटेस्टेंट्स दुपट्टे के अंदर जैस्मिन को अली के पास लेकर आए. सभी मेल कंटेस्टेंट्स ने जैस्मिन के भाई की रस्म निभाई. 

कृष्णा ने फिर जैस्मिन को अली से मिलवाया और कहा- ये अली है. ये बहुत अच्छा खाना बनाता है. फिर कृष्णा ने अली से कहा- ये जैस्मिन है, ये भी बहुत अच्छा खाना बनाती है. तो शादी कब कर रहे हो दोनों?

इसपर अली बोले- देखो, ये जो आप सब करोगे, ऐसे सस्ते में नहीं करूंगा मैं. 

जैस्मिन इस दौरान ब्लश करती दिखाई दीं. वो शरमाते हुए अपनी कुकिंग टेबल पर चली गईं. जैस्मिन को शरमाता देख कृष्णा बोले- कैसी है, शादी की बात सुनते ही भाग गई. 

जैस्मिन और अली की बात करें तो दोनों को बिग बॉस में साथ रहकर एहसास हुआ था कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं. 

 शो से निकलने के बाद दोनों का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो गया है. फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार है.