अनुपमा से 5 साल बड़ी हैं उनकी सास, देखें तस्वीरें
सीरियल अनुपमा में लीला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअल्पना बुच का जन्म 25 सितम्बर 1972 को हुआ था. वह गुजरात की रहने वाली हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामआपको जानकर हैरानी होगी कि अल्पना बुच और रुपाली गांगुली की उम्र में पांच ही साल का फर्क है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअल्पना के पिता का नाम छेल वायदा है. वह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके हैं. उनकी मां का नाम कुसुम है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअल्पना बुच ने गुजराती एक्टर मेहुल बुच से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम भव्या बुच है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअल्पना बुच ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल पापड़ पोल से की थी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामहिंदी के साथ-साथ अल्पना गुजराती टीवी शो चुप रहो, खुश रहो, खारा छो तमे में भी काम कर चुकी हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामसाल 2018 में अल्पना बुच ने अपना गुजराती फिल्म डेब्यू किया था. इस फिल्म का नाम 'शरतों लागू' था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम2020 में उन्हें लव नी लव स्टोरीज नाम की फिल्म में देखा गया था. इन दिनों वह अनुपमा की सास के रूप में फेमस हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम