'पुष्पा' के जलवे, लेकिन भाई हुआ फ्लॉप, फीकी स्टार पावर, कब मिलेगी सक्सेस?

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का फैंडम, उनकी स्टार पावर तो आपने देखी ही होगी. लेकिन क्या एक्टर के भाई को जानते हैं?

हिट नहीं हुए अल्लू के भाई

अल्लू अर्जुन के भाई हैं अल्लू शिरीष. हिंदी बेल्ट वाले इन्हें कम पहचानते होंगे. मगर साउथ का ये जाना माना नाम हैं.

पुष्पा स्टार की तरह उनके भाई अल्लू शिरीष भी मूवी बैकग्राउंड से हैं. ये बात अलग है फिल्मों में उनका करियर खास चमका नहीं. वे अपने भाई जैसे बड़े स्टार नहीं बन पाएं.

30 मई को अल्लू शिरीष अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. वे तेलुगू सिनेमा में काम करते हैं. 2013 में उन्होंने डेब्यू किया था.

उनकी पहली फिल्म Gouravam थी, जो बुरी तरह पिटी. उनकी हिट मूवी में परशुराम, 1971: बियॉन्ड बॉर्डर, Okka Kshanam शामिल हैं. 

उनकी पिछली मूवी Urvasivo Rakshasivo थी. फिल्मों के साथ अल्लू ने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं. वे म्यूजिक वीडियो में भी दिखे हैं.

इतना सब करने के बाद भी अल्लू शिरीष को वो सक्सेस नहीं मिल सकी, जिसकी हर एक्टर को दरकार होती है. स्टार का भाई होने का भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू एक्टर नहीं बनना चाहते थे. लेकिन फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ही एंट्री करने की ठानी.

अल्लू शिरीष के इंस्टा पर 957K फॉलोअर्स हैं. वहीं पुष्पा स्टार के इंस्टा फॉओअर्स 21.3M हैं. दोनों भाईयों के फैंडम में बड़ा अंतर है.

उम्मीद है जल्द अल्लू शिरीष को भी भाई जैसी सफलता मिले. देखते हैं कब वो शानदार प्रोजेक्ट उनके हाथ लगता है.