14 June 2025
Credit: INSTAGRAM
90 के दशक में टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में शुमार शक्तिमान को एक बार फिर से वापस लाने की तैयारी चल रही है.
Credit: SOCIAL MEDIA
मेकर्स को इसके लीड हीरो की कास्टिंग को लेकर काफी माथा पच्ची करनी पड़ रही थी लेकिन अब ये भी खत्म हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शक्तिमान की भूमिका निभा सकते हैं.
दरअसल बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक 'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर फिर लाया जा रहा है. जिसमें सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा खास बात यह है कि साउथ के मशहूर डायरेक्टर बेसिल जोसेफ इस प्रोजेक्ट का डायरेक्शन करेंगे. हालांकि अभी इस मामले में कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि साल 2022 में सोनी पिक्चर्स ने एक वीडियो के जरिए मेगा बजट फिल्म शक्तिमान की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म को 200-300 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा.
इससे पहले 2024 में मुकेश खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्लू अर्जुन अगले सुपरहीरो के रोल के लिए एक अच्छा ऑपशन हो सकते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह भी शक्तिमान बनने की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन ओरिजनल शक्तिमान रहे मुकेश खन्ना ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.
मुकेश खन्ना ने कहा था कि अल्लू अर्जुन की ऐसी पर्सनैलिटी है कि वो शक्तिमान का रोल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि 90 के दशक में सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' घर-घर में देखा जाता था. ये शो टीवी पर 1997- 2005 तक चला.