8 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन आज तेलुगू इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं. उनपर कई फैंस फिदा हैं. लेकिन एक वक्त पर उन्हें अपने लुक्स के चलते काम मिलने में दिक्कत हुई है.
इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक इवेंट के दौरान किया. साल 2003 में अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'गंगोत्री' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
डायरेक्टर के राघवेंद्र राव ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. लेकिन इसका फायदा अल्लू को नहीं हुआ. न ही उन्हें इस बात का फायदा मिला कि वो सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे हैं.
डायरेक्टर सुकुमार के साथ फिल्म 'आर्या' करने के बाद अल्लू अर्जुन के करियर ने अलग मोड़ लिया था. एक्टर ने 'आर्या' के 20 पूरे होने पर इस बारे में बात की.
हैदराबाद के एक इवेंट में अल्लू अर्जुन नें कहा, 'गंगोत्री हिट फिल्म थी, लेकिन मैं उसमें अच्छा नहीं दिखा था तो मुझे अच्छी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले.'
'वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन मैं एक आर्टिस्ट के रूप ने अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा. मैं 0 से -100 पर चला गया था. मैं कुछ नहीं था.'
अल्लू ने ये भी बताया कि कैसे डेब्यू के बाद भी वो हैदराबाद में सरकारी बसों में ट्रैवल कर रहे थे. नई फिल्में देख रहे थे और स्क्रिप्ट सुन रहे थे जो अच्छी नहीं थीं.
एक्टर ने बताया कि ये सब तब बदला जब वो एक्टर नितिन की फिल्म 'दिल' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'यहां सुकुमार ने मुझे आर्या ऑफर की थी.'
एक्टर ने कहा कि सुकुमार अपनी पहली फिल्म बना रहे थे, लेकिन उसकी कहानी अल्लू को पसंद आई थी. उन्होंने कहा कि वो कूल फिल्म करना चाहते थे और 'आर्या' काफी कूल फिल्म थी.
अल्लू अर्जुन ने कहा कि 'आर्या' से 'पुष्पा' तक सुकुमार ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है. उन्होंने ही अल्लू को एक्टर बनाने के सही रास्ते पर रखा.
जल्द अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार नेजल्द फिल्म 'पुष्पा 2' के साथ लौट रहे हैं. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल भी नजर आएंगे. 15 अगस्त को ये मूवी रिलीज होगी.