अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को एक्टर ने बड़ी ट्रीट दी है.
कैसा है अल्लू का लुक?
अल्लू ने मूवी से अपना सेकंड लुक शेयर किया है. लोगों को पुष्पा 2 का सेट दिखाया. फैंस के साथ लग्जरी घर और वैनिटी वैन की खास झलक शेयर की है.
इंस्टा पर एक्टर ने ये स्पेशल वीडियो शेयर किया है. अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाई. जहां ढेर सारी ट्रॉफी रखी हैं. ऑफिस स्पेस है और एक लैविश गार्डन, स्विमिंग पूल है.
सुबह उठकर अल्लू गार्डन में समय बिताकर अपने दिन की नेचुरल तरीके से शुरुआत करते हैं, मैडिटेट करते हैं. इसके बाद वो पुष्पा 2 के सेट (रामोजी फिल्म सिटी) पर जाते हैं.
अल्लू के सेट पर एंट्री करते ही फैंस की भारी भीड़ जोर शोर से उनका वेलकम करती है. लोगों के इस प्यार के लिए अल्लू अर्जुन आभारी हैं. फिर वो वैनिटी वैन में जाते हैं.
वहां वो पुष्पा के कॉस्ट्यूम दिखाते हैं. उनकी इस आलीशान वैनिटी वैन में सोफा, बेड, ड्रेसिंग स्पेस जैसी जरूरी सुविधाएं हैं. अल्लू अपने पुष्पा लुक के लिए तैयार होते हैं.
पुष्पा का एक और दमदार लुक लोगों के सामने आता है. लंबे बाल, दाढ़ी में अल्लू लॉरी के आगे खड़े होकर टशन में पोज देते हैं. फैंस ने अल्लू के लुक की तारीफ की है.
पुष्पा का सेकंड पार्ट पहले से ज्यादा ग्रैंड होने वाला है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए कलाकार भी मूवी से जुड़े हैं.
2021 में पुष्पा का पहला पार्ट आया था. अल्लू के अपोजिट रश्मिका मंदाना थीं. फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई की.