साड़ी पहनी, घुंघरू बांधे, हाथ में लिया त्रिशूल... 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन का लुक कर रहा रूल

8 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ यूट्यूब

फैन्स के फेवेरेट स्टार अल्लू अर्जुन अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने फैन्स को खास तोहफा दिया, जिससे फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

अल्लू अर्जुन का 'पुष्पा 2' लुक

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 1: द राइज' ने 2021 में जनता को खूब एंटरटेन किया था. जबरदस्त बिजनेस करने के साथ ये फिल्म ऑडियंस में एक कल्ट बन गई थी.

'पुष्पा 1' में अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पराज, खुमार बनकर फैन्स के सिर चढ़ गया था. अब 'पुष्पा 2: द रूल' में पुष्पराज फिर लौट रहा है. 

'पुष्पा 2' का टीजर आ गया है और इसमें अल्लू अर्जुन का भौकाली लुक पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है. लोग उनके इस लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे. 

'पुष्पा 2' टीजर में अर्जुन किसी धार्मिक आयोजन में  मां काली जैसे अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने साड़ी पहनी है, घुंघरू बांधे हैं और आंखों पर भी काफी मेकअप है.

हाल फ़िलहाल किसी भी बड़े एक्टर ने फिल्म में अपने लुक के साथ इस तरह का एक्स्परिमेंट नहीं किया है. अर्जुन का ये लुक फिल्म के पोस्टर में भी नजर आया था.

मां काली के गेटअप के साथ-साथ टीजर में अल्लू अर्जुन ने एक त्रिशूल भी थाम रखा है. उनके इस लुक पर फैन्स दिल लुटाए जा रहे हैं. 

उनका ये लुक जितना दमदार और भौकाली है, उतना ही भयानक भी. इसी लुक में उनका किरदार पुष्पराज अपने दुश्मनों से भिड़ता नजर आ रहा है. 

उनके इस लुक पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा 'इंडियन सिनेमा के इतिहास की किताब में इस शॉट को फ्रेम करवा लीजिए'. वहीं एक यूजर ने इसे 'फायर' बताया. 

एक यूजर ने तो टीजर में अर्जुन की प्रेजेंस को 'दैवीय' बताया. 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.