13 April, 2023 Source - Instagram

सुपरहिट हुआ 'पुष्पा 2' का पोस्टर, क्या है तस्वीर की कहानी?

अल्लू अर्जुन के लुक की कहानी

ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा देखने के बाद हर किसी को बेसब्री से पुष्पा 2 का इंतजार था. लंबे समय से इसकी चर्चा हो रही थी. 


आखिरकार 8 अप्रैल को फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया. फर्स्ट लुक देखते ही हर तरफ इसकी बातें होने लगी, जो अब तक चालू हैं. 

 पोस्टर में अल्लू अर्जुन गले में नींबू की माला डालकर मां काली के दमदार लुक में फैंस के रोंगटे खड़े कर दिखे. 

एक्टर का दमदार गेटअप देखने के बाद लोगों को इसके बारे में थोड़ा ज्यादा जानने की इच्छा हुई. रिसर्च करने पर लुक में कई चीजें निकलकर सामने आईं. 


पुष्पा 2 के पोस्टर में अल्लू अर्जुन जिस लुक में नजर आ रहे हैं, वो तिरुपति के फेमस त्योहार से कॉपी किया गया है. त्योहार का नाम तिरुपति गंगम्मा जात्रा है.

तिरुपति गंगम्मा जात्रा त्योहार में लोग इसी तरह तैयार होते हैं. इस फेस्टिवल का कनेक्शन देवी मां है.

 देवी मां ने राक्षस का वध करने के लिए तिरुपति में जन्म लिया था, जो महिलाओं पर अत्याचार करके खुद को बलवान समझता था. 

कुछ लोग अल्लू अर्जुन के लुक को शिव और पार्वती के अर्धनारीश्वर रूप से जोड़कर देख रहे हैं. 

पोस्टर को लेकर कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 में श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) कई मुश्किलों से गुजरने वाली हैं. इसलिए उनके बचाव में अल्लू अर्जुन ये रूप धारण करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि ये लुक फिल्म के क्लाइमैक्स का पार्ट हो सकता है, जिसमें अल्लू अर्जुन अपने दुश्मनों से बदला लेते दिखेंगे.

 पुष्पा 17 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था. वहीं अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है.