7 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अल्लू अर्जुन ने किया सबसे बड़ा धमाका, पुष्पा को देखकर फैन्स बोले- फायर

'पुष्पा 2' का लुक हुआ रिलीज

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फैन्स को सरप्राइज्ड कर दिया है. 

दरअसल, एक्टर ने फिल्म 'पुष्पा 2' से अपना लुक शेयर किया है, जिसमें उनका खौफनाक अंदाज देखने को मिल रहा है. 

अल्लू अर्जुन के लुक की डिटेलिंग पर बताएं तो उन्होंने गले में फूल माला के साथ नींबू की माला और ढेर सारी हैवी जूलरी पहनी हुई है.

हाथों में चूड़ी, ऊंगलियों में अंगूठियां, एक हाथ में रिवॉल्वर, ब्रोकेड ब्लाउज और नीली साड़ी के साथ शरीर को भी नीले रंग में रंगा हुआ है.

कानों में ईयररिंग्स, आंखों में काजल, रेड लिपस्टिक और नीला चेहरा, नाथ में नथनीपहने अल्लू अर्जुन दिख रहे हैं. 

और सबसे खास है, अल्लू अर्जुन के खड़े होने का स्टाइल. एक्टर उसी पोज में खड़े हैं, जिसमें वह 'पुष्पा' में खड़े थे. 

फैन्स अल्लू अर्जुन के इस लुक को देखकर डर रहे हैं. उनके अंदर खौफ पैदा हो रहा है.

फैन्स का पूछना है कि आखिर हमारे 'पुष्पा 2' को हुआ क्या है. क्यों इस तरह का खतरनाक लुक अल्लू अर्जुन को दिया गया है. 

बता दें कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म जल्द रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने संभाला है.