साउथ फिल्मों के ये हैं सबसे अमीर स्टार्स
नागार्जुन हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.
खबरों की मानें तो नागार्जुन करीब 3000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी भी पीछे नहीं. 1500 करोड़ रुपये के मालिक तो यह भी हैं.
राम चरण, चिरंजीवी के ही बेटे हैं. 30 करोड़ की प्रॉपर्टी और लग्जूरी गाड़ियां इनके पास हैं.
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ 350 करोड़ बताई जाती है. सालाना कमाई इनकी 32 करोड़ रुपये है.
सुपरस्टार रजनीकांत के क्या कहने. 400 करोड़ के मालिक तो यह भी हैं.
71 साल के रजनीकांत आज भी हिंदी फिल्मों के साथ साउथ की फिल्मों में एक्टिव हैं.
जूनियर एनटीआर की गिनती सबसे अमीर स्टार्स में होती है. इनकी कुल संपत्ति 2700 करोड़ रुपये की है.
कमल हासन की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये से भी काफी ज्यादा है.