13 April, 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'पुष्पा' से कम अमीर नहीं उसका ये 'दुश्मन', लग्जरी गाड़ियों का मालिक, करोड़ों में नेटवर्थ

लग्जरी लाइफ जीते हैं फहाद

मूवी पुष्पा में अल्लू अर्जुन का स्वैग जितना दमदार था, उतना ही डैडली अंदाज उनके दुश्मन IPS भंवर सिंह शेखावत का था.

इस रोल में फहाद फासिल ने उम्दा एक्टिंग की. तभी पुष्पा 2  का इंतजार जितना अल्लू के लिए हो रहा है, उतना ही फहाद के लिए भी. सेकंड पार्ट में वे और खूंखार दिखेंगे.

बात बस इतनी है कि फहाद का फैंडम और स्टेट्स अल्लू से कम नहीं है. तो भला कमाई में भी वे कहां पीछे रहने वाले हैं.

एक्टर लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. फहाद के पास लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में फहाद की नेटवर्थ 36 करोड़ बताई जाती है. वे एक फिल्म की करोड़ों में फीस लेते हैं. 

रिपोर्ट हैं पुष्पा के लिए उन्होंने 3.5 करोड़ और विक्रम के लिए 4 करोड़ चार्ज किए थे. वे मॉलीवुड यानी मलयाली सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में गिने जाते हैं.

पहले वे एक फिल्म के 80 लाख के आसपास चार्ज करते थे. लेकिन पुष्पा की सक्सेस के बाद उनकी फीस में बढ़ोतरी हुई है. 

एक्टर के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. इनमें Porsche 911 Carrera S, Mercedes Benz E Class, Range Rover Vogue, lamborghini urus शामिल हैं. 

2019 में फहाद और उनकी पत्नी ने कोच्चि में लग्जरी घर खरीदा था. उनके आशियाने को एक्टर दुलकर सलमान की पत्नी अमाल ने डिजाइन किया है.

एक्टर के घर का व्हाइट इंटीरियर है. कपल के घर को देखना किसी वर्जुअल ट्रीट से कम नहीं. कोच्चि के आलीशन घर के अलावा भी फहाद की कई और प्रोपर्टीज हैं.

फहाद की हिट फिल्मों में पुष्पा, विक्रम, , Iyobinte Pusthakam, मलिक, Kerala Cafe, सुपर डीलक्स जैसी मूवीज शामिल हैं.