अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. मूवी अगले साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी.
कब रिलीज होगी पुष्पा-2?
रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का धमाकेदार पोस्टर भी शेयर किया है. इसमें एक्टर का स्वैग नजर आता है.
पुष्पा के हाथ में खून के छींटे गिरे हुए हैं. उन्होंने अपनी एक उंगली में नेल पेंट लगाई हुई है. पुष्पा का ऐसा टशन देख फैंस दीवाने हो रहे हैं.
15 अगस्त 2024 को गुरुवार है. फिल्म 4 दिनों का लंबा वीकेंड एंजॉय करेगी. तय माना जा रहा है कि पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं 15 अगस्त के दिन पुष्पा का अजय देवगन की सिंघम 3 से क्लैश होगा. इतना ही नहीं, कमल हासन की इंडियन 2 के भी 15 अगस्त के आसपास रिलीज होने की अटकलें हैं.
बड़ी फिल्मों के इस क्लैश में कौन सी मूवी बाजी मारेगी, या पुष्पा 2 से डरकर बाकी मेकर्स अपनी फिल्मों का शेड्यूल चेंज करेंगे, बाद में ही मालूम पड़ेगा.
पुष्पा- द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. पुष्पराज के रोल को अल्लू ने ऐसा निभाया कि पुष्पा एक ब्रैंड बन गया.
इस फिल्म के लिए अल्लू को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. पुष्पा का सेकंड पार्ट पहले से ज्यादा ग्रैंड होने वाला है.
फिल्म में अल्लू के अपोजिट साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. पहले पार्ट में दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी थी.