वल्गर गाना, महंगी टिकटें और भगदड़... गर्दा उड़ा रही 'पुष्पा', मगर खूब बवाल भी मचाया 

5 DEC

Credit: Instagram

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है. थियेटर्स के बाहर फैंस की भीड़ लगी है. शोज हाउसफुल जा रहे हैं.

पुष्पा 2 से जुड़े विवाद

अनुमान है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली है. लेकिन फैंस की फेवरेट बनी पुष्पा पर कंट्रोवर्सी भी कम नहीं हुई है. जानते हैं उनके बारे में.

फिल्म रिलीज के दिन ही सबसे बड़ा बखेड़ा खड़ा हुआ. हैदराबाद के संध्या थियेटर में स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के पहुंचने पर लोग बेकाबू हो गए.

उनकी झलक पाने के लिए लोगों की भगदड़ मची. हादसे में एक महिला की मौत हुई और 9 साल का बच्चा बेसुध हाल में मिला. बच्चे की हालत फिलहाल नाजुक है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के मिडनाइट शोज रखे गए. मगर बेंगलुरू में इन्हें कैंसिल किया गया. कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिशन ने सुबह 3 बजे के शोज पर आपत्ति जताई थी.

पुष्पा का टिकट कई राज्यों में महंगा हुआ है. टिकट प्राइस बढ़ने को लेकर भी कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिशन ने नाराजगी जताई गई है.

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में टिकट प्राइस 500, 1000 और 1500 रुपये हैं. एसोसिएशन के मुताबिक, ये दाम कानून के खिलाफ हैं. मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग है.

कंपोजर देवी श्री प्रसाद का पुष्पा के प्रोड्यूसर्स संग कोल्ड वॉर चर्चा में रहा. प्रेस रिलीज इवेंट में उन्होंने बैकग्राउंड स्कोर को लेकर हुए विवाद पर बात की थी.

देवी श्री प्रसाद ने साफ कहा कि प्रोड्यूसर्स का दावा है उन्होंने बैकग्राउंड स्कोर देने में लेट लतीफी की. निर्माताओं को उनसे प्यार कम और शिकायतें ज्यादा हैं.

अल्लू अर्जुन-डायरेक्टर सुकुमार में झगड़े की खबरें थीं. एक्टर की ट्रि्म्ड दाढ़ी देख लोगों ने कहा कि सुकुमार संग असहमति दिखाने के लिए उन्होंने लुक बदला. हालांकि पुष्पा की टीम ने इन खबरों को गलत बताया.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका पर फिल्माए गए सॉन्ग पीलिंग्स को जमकर ट्रोल किया गया है. इसे यूजर्स ने वल्गर कहा है. रश्मिका के डांस स्टेप्स को फूहड़ बताया.