14 Feb 2023 Source -Instagram

शादी के चार महीने बाद ही अकेली पड़ीं ऋचा चड्ढा, पति को याद कर रोईं!
Funny Video

ऋचा का वेलेंटाइन

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 4 अक्टूबर को लखनऊ में नवाबी अंदाज में शादी की थी. 

ऋचा-अली की शादी को अभी 4 महीने ही हुए हैं, लेकिन कपल के बीच जैसे किसी गड़बड़ झाले की बू आ रही है.

ऋचा ने पोस्ट ही एक ऐसा वीडियो किया है, जहां वो रोती-बिलखती पति को याद करती दिख रही हैं. 

अरे, घबराइये नहीं...कपल के बीच सबकुछ ठीक है. ये तो सिर्फ एक फनी वीडियो है, जो ऋचा ने शेयर किया है. 

वैलेंटाइन्स डे पर जहां सब लवी-डवी बाबू-शोना वाले वीडियो शेयर करते हैं, वहीं ऋचा ने एक पुराने गाने का रीमेक किया है.

ऋचा 'नसीब अपना अपना' फिल्म का फेमस गाना 'भला है बुरा है जैसा ही भी है मेरा पति मेरा देवता है' पर एक्ट करती दिख रही हैं.

ऋचा ने कैरेक्टर चंदो की तरह ही गेटअप लिया हुआ है. टेढ़ी चोटी, गजरा, बिंदी लगाए एक्ट्रेस वो दुखियारी पत्नी बनी हैं, जो पति की याद में तड़प रही है.

वीडियो शेयर कर ऋचा ने लिखा- वेलेंटाइन अपना-अपना और पति अली फजल को टैग किया है. 

ऋचा के इस वीडियो पर पति अली फजल, कपिल शर्मा, मनीषा कोईराला, विजय वर्मा सभी ने फनी रिएक्शन दिया है.