16 मार्च 2023 19 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कौन हैं अलका याग्निक के पति? कितनी बड़ी है बेटी, सिंगर की पर्सनल लाइफ है सीक्रेट!

अलका याग्निक की आलीशान लाइफ

अलका याग्निक बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बेहतरीन गानों को गाया है. साथ ही दुनियाभर के सिंगर्स को पीछे छोड़ा है.

अलका के गानों को तो हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं.

पर्सनल लाइफ में अलका याग्निक काफी स्टाइलिश हैं. वो अपने परिवार से बेहद प्यार करती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. 

अलका याग्निक  ने साल 1989 में शिलॉन्ग के बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी. वो अपने रिश्ते को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं.

दिसंबर 1989 में उनके घर बेटी सायेश का जन्म हुआ. अलका का उनकी बेटी के साथ बॉन्ड काफी बढ़िया है.

अक्सर ही अलका याग्निक  बेटी सायेशा की फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. उनकी बेटी  भी काफी स्टाइलिश हैं.

33 साल की सायेशा कपूर ने अमित देसाई से शादी की है. दोनों की शादी को चार साल का समय बीत चुका है और वो काफी खुश हैं.

अलका ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र में की थी. पहले वो भजन गाया करती थीं. हालांकि बाद में उन्हें फिल्मों में चांस मिला.

आज अलका बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने दुनियाभर के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई है.