13 साल की उम्र में घर से भागी, अब 'मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023' बनीं अलीना खान

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तान की ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस अलीना खान चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहती हैं.

अलीना ने जीता क्राउन

दरअसल, अलीना 'मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023' बनी हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद जानकारी दी. 

अलीना ने अपनी कुछ फोटोज शेयर कर लिखा- एक यादगार रात 31 मई 2023. 

"मेरी कल क्राउनिंग सेरेमनी हुई थी. और यह मोमेंट मेरी लाइफ का सबसे शानदार पल रहा."

"मुझे मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023 का टाइटल मिला है. मैं अपनी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं."

"मैं अपने उन कंटेस्टेंट्स का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे साथ स्टेज शेयर किया."

अलीना के फैन्स इस बात से बहुत खुश हैं कि वह 'मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023' बनी हैं. 

बता दें कि अलीना बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी सुर्खियों में आई थीं. उनकी फिल्म 'जॉयलैंड' पहली पाकिस्तानी फिल्म बनी थी जो इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन हुई थी.

अलीना को इस फिल्म के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. पर यहां तक पहुंचने के लिए अलीना ने परिवार की ओर से काफी चीजें झेलीं.

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 13 साल की उम्र में वह घर से भाग गई थीं. परिवार उन्हें पीटता था. 

आज अलीना के परिवार के साथ संबंध खत्म हो रखे हैं. वह करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं.