VS 14ITG 1732586106314

180 कैमरों के सामने एक्टर संग शेयर किया बेड, BF को दिया धोखा? एक्ट्रेस ने दी सफाई- मुझे एंग्जाइटी...

AT SVG latest 1

26 NOV 2024

Credit: Instagram

alice 6

एक्ट्रेस एलिस कौशिक बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो चुकी हैं. शो में उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही, लेकिन एलिस को कोई मलाल नहीं है. 

ट्रोलिंग पर क्या बोलीं एलिस?

Snapinstaapp 466729638 545926248151668 925272489038433960 n 1080ITG 1732586153088

शो में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ एलिस की दोस्ती काफी गहरी देखने को मिली थी. शो से एक क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसमें एलिस दोस्त अविनाश संग बेड शेयर करती नजर आई थीं. 

Screenshot 2024 11 26 071743ITG 1732586108259

एलिस को अविनाश की बांहों में सोता देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गई थीं. कई लोगों ने एलिस को ये कहकर ट्रोल किया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों को धोखा दे रही हैं. 

image

लेकिन अब बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद एलिस ने अपने और अविनाश के वायरल क्लिप पर रिएक्ट किया है और इसकी सच्चाई बताई है. 

Alice kaushik kanwar dhillon marriage

एक इंटरव्यू में एलिस ने कहा- मैं यही कहूंगी कि वो क्लिप बहुत गलत तरीके से घूम रही है, जिसमें मैं अविनाश के कंधे पर सिर रखकर सो रही हूं. 

ALICE 9

उस क्लिप को बहुत गलत सेंस में दिखाया जा रहा है, तो मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मैं एक ऐसी इंसान हूं, जिसे बहुत ज्यादा एंग्जाइटी और डिप्रेशन होता है. 

ALICE 15

शो में सबको पता है कि मैं हर सुबह और शाम को दवाइयां लेती थी. मुझे मेडिकल रूम में बुलाया जाता था. कई दफा मुझे एंग्जाइटी अटैक्स आ जाते हैं और उस वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

ALICE 1

ऐसे में मेरे साथ ईशा रहती थी, कई दफा अविनाश मुझे सपोर्ट करता था. तो मुझे नहीं पता कि ईशा वाला क्यों नहीं दिखाया गया, सिर्फ अविनाश वाला ही क्यों दिखाया गया है. 

ALICE 4

अविनाश ने उस समय मेरे साथ रहकर एक सच्चे दोस्त की तरह मेरी मदद की थी. मगर उसे बहुत गलत सेंस में दिखाया जा रहा है.