13 MAY 2025
Credit: Instagram
भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव पर आलिया भट्ट ने पोस्ट करके अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. उन्होंने बीते एक हफ्ते के अनुभव को शेयर किया.
आलिया ने आज की तारीख और वक्त लिखते हुए शुरुआत की. पहले पेज पर लिखा- 13 मई 2025 सुबह 8:58 बजे. पिछली कुछ रातें... कुछ अलग सी लगी हैं.
हवा में एक अजीब सी शांति है, जैसे पूरा देश अपनी सांसें रोके बैठा हो. और पिछले कुछ दिनों से हम सबने उस शांति को महसूस किया है. वो शांत बेचैनी.
वो तनाव की लहर जो हर बात के पीछे, हर खबर के नोटिफिकेशन के नीचे, हर खाने की मेज पर मौजूद रहती है. हमने उस एहसास का बोझ महसूस किया है. कि कहीं दूर, पहाड़ों में, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, चौकन्ना हैं, और खतरे में हैं.
आलिया ने आगे कहा- जब हम में से ज्यादातर लोग अपने घरों में आराम से सो रहे होते हैं, तब कुछ लोग, मर्द और औरतें, अंधेरे में खड़े होकर हमारी नींद की रखवाली कर रहे होते हैं. अपनी नींद छोड़कर.
अपनी जान की बाजी लगाकर. और यह सच्चाई... यह दिल को छू जाती है. कुछ महसूस करवाती है. क्योंकि तब समझ आता है कि यह सिर्फ बहादुरी नहीं है.
यह बलिदान है. और हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां होती है, जो खुद भी रातों की नींद नहीं ले पाई है. एक मां जिसे पता है कि उसका बच्चा ऐसी रात से गुजर रहा है जिसमें लोरी नहीं, तनाव है.
और एक सन्नाटा है, जो एक पल में टूट सकता है. रविवार को हमने मदर्स डे मनाया. और जब फूल बांटे जा रहे थे और गले मिलकर शुभकामनाएं दी जा रही थीं.
आलिया बोलीं- तब मैं उन मांओं के बारे में सोच रही थी जिन्होंने हीरो पैदा किए. वे मांएं जो एक शांत गर्व के साथ जीती हैं, लेकिन उनके भीतर थोड़ी और हिम्मत और मजबूती होती है.
हम उन जिंदगियों का शोक मनाते हैं जो हमने खो दीं, वे सैनिक जो कभी घर वापस नहीं लौटेंगे, जिनके नाम अब इस देश की आत्मा में समा चुके हैं. दुआ है कि उनके परिवारों को राष्ट्र की कृतज्ञता में हिम्मत मिले.
तो आज रात, और हर आने वाली रात, हम यही दुआ करते हैं कि तनाव से उपजा सन्नाटा कम हो, और शांति से उपजा सन्नाटा ज्यादा हो. और ढेर सारा प्यार भेजते हैं उन हर मां-बाप को जो चुपचाप दुआ कर रहे हैं, और अपने आंखों के आंसू रोक रहे हैं.
क्योंकि आपकी ताकत इस देश को जितना आगे बढ़ाती है, उसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते. हम एक साथ खड़े हैं. अपने रक्षकों के लिए. अपने देश भारत के लिए. जय हिंद!
आलिया को फैंस का जहां सपोर्ट मिल रहा है. वहीं बड़े पैमाने पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्हें एक्ट्रेस का सीजफायर के बाद पोस्ट करना और एक बार भी पाकिस्तान का जिक्र न करना रास नहीं आया.
यूजर्स ने लिखा- 1 हफ्ते बाद इनकी नींद खुली है. 6 दिन लगे आपको अपनी सपोर्ट शो करने में. बहुत चालाक पोस्ट पाकिस्तान का जिक्र कहीं नहीं है.