बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लुक्स फैंस को काफी इंप्रेसिव लगते हैं.
एक बार फिर आलिया का नया एयरपोर्ट लुक फैंस की तारीफ बटोर रहा है.
तस्वीरें सामने आने के बाद उनके बैग से लेकर हील्स तक चर्चा में बने हुए हैं.
आलिया का कंफर्टेबल सिंपल एथनिक एयपोर्ट लुक हर किसी को इंप्रेस कर रहा है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आलिया व्हाइट सूट में काफी क्लासी लग रही हैं.
सूट संग आलिया भट्ट ने जो हील्स पहनी हैं उनकी भी खूब चर्चा हो रही है.
आलिया जैसी हील्स आप Fizzy Goblet की वेबसाइट से 4,890 रुपये में खरीद सकती हैं.
आलिया की हील्स के अलावा एक्ट्रेस के बैग ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा.
आलिया ने रेड कलर का Gucci का बैग कैरी किया. इसकी कीमत 1980 यूरो यानी करीब 1.69 लाख रुपये है.
व्हाइट सूट संग उनका रेड कलर का ब्रांडेड बैग और शाइनी हील्स उनके लुक को बहुत अच्छी तरह कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.
आलिया इस वक्त एक्टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में हैं. यह तस्वीर आलिया ने हाल ही में शेयर की थी.